CBSE girls boarding schools in India
On the 28th of February, 2016, the students of Ecole Globale – CBSE girls boarding schools in India visited Welham Girls School to attend a Spic Macay Event.
The event consisted of a recital and lecture demonstration of Indian Classical Guitar by the eminent artiste Dr. Kamala Shankar who is well known for her ‘Gayaki Ang’ style on her Shankar Guitar.
Our students were very excited about the event and kept talking about the event. Post the event the girls couldn’t stop talking about the enthralling and mesmerizing performance and a talk given by Dr. Shankar.
The students were really impressed and inspired by the event.
दिनांक 28 फरवरी 2016 को एकोल ग्लोबाल की छात्राएं स्पीक मैके द्वारा आयोजित भारतीय शास्त्रीय गिटार वादक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून में गई | डॉ. कमला शंकर भारतीय पारम्परिक शास्त्रीय गिटार की विलक्षण प्रतिभा हैं | इन्होंने देश विदेश में भी अपनी गिटार वादन की प्रस्तुति दी है | गायिकी अंग के द्वारा कमला शंकर को शंकर गिटार पर संसार को मंत्रमुग्ध करने की विशेष योग्यता है | श्रीमती कमला शंकर को विख्यात राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान गिटार कलाकारों में 2009-10 में प्रथम विद्यावाचस्पति की उपाधि से विभूषित किया गया | एकोल की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भरपूर लुत्फ उठाया