CBSE girls schools in India
On the 8th of March, Ecole Globale celebrated International Women’s Day. The program began with the singing of a prayer song ‘Sangachadhva’. The Chief Guest for the program was Ms. Gurmeet Bindra, the Principal of a reputed CBSE girls schools in India.
The students of grade VIII presented a short skit depicting the life of Malala Yousafzai which made everyone emotional. The girls broke into song, singing ‘I am a woman’.
The Chief Guest then addressed the students. The school captain, Yadap Taba, then presented the Chief Guest with a memento. Our honorable President, Mr. Amarjeet Juneja, Principal, Ms. Brinda Ghosh and Vice Principal, Ms. Sonal Rawat along with the staff members and students were present to grace the occasion.
एकोल ग्लोबाल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान संगच्छध्वं से किया | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत वृंदा थी जो वेल्हम बोयेज की प्रधानाचार्या हैं | क़क्षा आठवीं की छात्राओं ने मलाला यूसुफजाई के जीवन पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे देखकर सभी भाव विभोर हो गए | इसके बाद छात्राओं ने एक आई. एम. वूमेन नामक गीत गाया | मुख्य अतिथि ने मंच पर आकर बच्चों के साथ अपने तथा बच्चों के व्यक्तिगत विचारों को जाना | हमारी स्कूल कप्तान यादव तावा ने मुख्य अतिथि को स्कूल का स्मृति चिह्न भेंट किया | इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अमरजीत जुनेजा, प्रधानाचार्या श्रीमती वृंदा घोष, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल रावत तथा सभी अध्यापक गण मौजूद रहे |